
चूल्हे की चिंगारी से तीन रिहायशी झोपड़ी जलकर राख
रसड़ा। क्षेत्र के बसतौरा गांव में गुरुवार की देर रात्रि चूल्हे से निकली चिंगारी से तीन रिहायशी झोपड़ियां जलकर राख हो गई। इस आगलगी में झोपड़ी में रखे घर गृहस्थी के सभी सामान जलकर राख हो गए।
आपको बता दे कि बसतौरा निवासी संजीव उर्फ गामा पुत्र छोटेलाल के परिवार के सदस्य खाना खाकर सो रहे थे। इसीबीच चूल्हे से निकली चिंगारी ने रिहायशी झोपड़ी को पकड़ लिया। जब आग से गर्मी होने लगी तो परिजनों की नीद खुली और शोर मचाने लगे। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पास स्थित कन्हैया एवं मंगरी देवी की रिहायशी झोपड़ी को भी अपने आगोश में ले लिया। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया।