एवरेस्ट फतह की जाती है न कि वहां आशियाना बनाया जाता है”: चंद्रशेखर

Spread the love

एवरेस्ट फतह की जाती है न कि वहां आशियाना बनाया जाता है”: चंद्रशेखर

चंद्रशेखर यूं ही नहीं कहलाये ‘लास्ट आइकॉन ऑफ इंडियन पॉलिटिक्स’

बलिया। क्या खास है आज? क्यूँ आज का दिन नम कर रहा है इन आंखों को ? क्यूँ सिने की कसक कुछ याद करके रोता भी है और गर्व से मदमाता भी है? क्यूँ याद आती है सजदे में उस शख्स की वो दाढ़ी वाली तस्वीर, जो युवाओं को कुछ कर गुजर जाने का हौसला देती है। क्या है इस बागी बलिया की मिट्टी में? क्यूँ है बागी कि महक हमारे वजूद में ? क्यूँ इस मिट्टी के सपूत ने राजधानी दिल्ली से नहीं, बल्कि गांव के कुटिया से संचालित होने वाले देश की कल्पना की थी? क्यूँ आज इस भूमंडलीकरण में उस शख्स की प्रासंगिकता और बढ़ जाती है ? क्यूँ हरिबंश जी ने उस महान विभूति को भारतीय राजनीति का ‘लास्ट आइकॉन’ कहा? क्यूँ याद करूँ उस युवा तुर्क को? 

हां आज उसी परमादरणीय बागी बलिया के अमर सपूत, युवा तुर्क, भारतीय राजनीति के लास्ट आइकाॅन, जननायक चंद्रशेखर जी की क्रांतिकारी मिट्टी पर अवतरण का दिन है। हर क्यूँ, क्या, कैसे का जवाब शोध कि जिजीविषा है। हां वही चन्द्रशेखर, जिन्होंने अपने जीवनकाल में अपने उसूलों से समझौता नहीं किया और वैसे पदों को ठोकर मार दिया, जिसके लिए आज के राजनयिक हद से गुजर जायें। वहीं, चन्द्रशेखर जिन्होंने अपने नाम से अपना सरनेम “सिंह” हटाकर प्राचीन क्षत्रिय परम्परा को स्थापित किया कि जन्म से कोई सिंह नहीं होता, बल्कि कर्म से होता है। भारतीयता का वह सामान्य सा प्रतीक धोती-कुर्ता पहना और यह साबित किया कि भारतीयता पहले है, बाद में कुछ और।

कभी भी लिखित भाषण को नही पढ़ा। मात्र चार महीने की अल्पमत की सरकार में राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद विवाद को सुलझाने के लिए राम मंदिर बनाने का गम्भीर प्रयास किया, जिसको सफल नहीं होने देने के लिए उनकी सरकार से समर्थन वापस लिया गया। पहले राजीव गांधी ने चन्द्रशेखर सरकार से समर्थन वापसी के लिए धमकी दी, पर चन्द्रशेखर जी धमकी से कहां डरने वाले थे। बिगुल के तान पर नये मानदंडों को राजनीति के गलियारे में स्थापित कर गये और कहा कि “एवरेस्ट फतह की जाती है न कि वहां आशियाना बनाया जाता है”।फिर उनसे प्रधानमंत्री बने रहने के लिए विनती की गई, परन्तु चन्द्रशेखर एकबारगी ना कह देने पर कहां मानने वाले थे। यदि चंद्रशेखर जी ऐसा कर देते तो वह फिर चंद्रशेखर क्या कहलाते और न ही उन्हें आज ‘लास्ट आइकॉन ऑफ इंडियन पॉलिटिक्स’ कहा जाता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *