मंदिर में दो मंगलसूत्र व एक सोने की सीकरी उचक्का महिलाओं ने उड़ाया

Spread the love

मंदिर में दो मंगलसूत्र व एक सोने की सीकरी उचक्का महिलाओं ने उड़ाया

ग्रामीणों में पकड़ पुलिस को किया सुपुर्द, पूछताछ जारी

बलिया। रसड़ा रामनवमी के दिन मंदिरों में लगी भीड़ भीड़ में पूजा करने गई महिलाओं की दो मंगलसूत्र और एक सोने की सीकरी उचक्का महिलाओं ने उड़ा दिया। वही बगल में ही एक महिला के गले से सोने के चैन काटते समय एक महिला को लोगों ने पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
बताते की रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के अमहर गांव में दुर्गा मां के मंदिर पर रामनवमी बुधवार की सुबह कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी रीता सिंह पत्नी राजकुमार सिंह, उभांव थाना क्षेत्र के मालीपुर गांव निवासी राधिका गुप्ता पत्नी राधेश्याम गुप्ता, संवरा गांव निवासी पिंकी सिंह पत्नी अजय कुमार सिंह सभी महिलाएं अमहर गांव में मां दुर्गा के मंदिर पर बुधवार रामनवमी के दिन पूजा करने आई थी। रामनवमी के दिन भीड़ ज्यादा थी। जिसका फायदा उठाकर उच्चका महिलाओं की झुंड महिलाओं के बीच पहुंचकर दो महिलाओं का मंगलसूत्र व एक सोने की चेन काटकर दूसरी महिलाओं को दे दिया। जिसे लेकर वह महिलाएं फरार हो गई। तभी एक महिला के गर्दन से चेन काटने वाली महिला को पकड़ ग्रामीणों ने पकड़ लिया। जबकि उनकी चार साथी महिलाएं भागने में कामयाब हो गई। बताया जाता है कि यह महिलाएं आए दिन पूजा पाठ के दौरान रसड़ा के प्राचीन मंदिरों में श्रीनाथ बाबा मठ, काली जी मंदिर ,सहित बड़े मंदिरों में भीड़ में महिलाओं आती है मंगलसूत्र सहित सोने के चैन कान की बाली लेकर फरार हो जाती है। पुलिस एक महिला को पकड़ कर पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *