हर्षोउल्लास के साथ मनाया बाबा साहब की 133वी जयंती

Spread the love

हर्षोउल्लास के साथ मनाया बाबा साहब की 133वी जयंती

रसड़ा। संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की 133वी जयंती रविवार को रसड़ा क्षेत्र में हर्षोउल्लास के साथ मनाई गई। इस दौरान डा. अंबेडकर के अनुवायियों ने उनके सिद्धांतों को अपनाने व आचरण में उतारने का संकल्प लिया।

WhatsApp-Image-2024-03-14-at-8.02.26-AM
WhatsApp-Image-2024-03-14-at-8.02.28-AM
My-Fronrt-Baner-5-2048x1280
10
9
8
7
5
4
3
2
1
6
Shadow
L
o
a
d
i
n
g


रसड़ा नगर के महावीर अखाड़ा सहित ग्रामीण क्षेत्र के खड़सरा, जाम, अमहर पट्टी उत्तर, अठिलापुरा, छितौनी, मंदा, कोटवारी, कमतैला, टीकादेवरी, नफरेपुर, तहसील सभागार में भी अंबेडकर जयंती समारोह का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने डा. अंबेडकर के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों पर चलने व आदर्शो का आत्मसात का आह्वान किया गया। तहसील सभागार में एसडीएम आलोक प्रताप सिंह के नेतृत्व में जयंती मनाई गई। जिसमें तहसीलदार संत विजय सिंह, नायब तहसीलदार राजेश यादव, उदय राम सहित अधिवक्ता मौजूद रहे। बस्तौरा में अखिल विद्यार्थी परिषद द्वारा जयंती समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें कालिका मौर्या, प्रो. सुषमा पांडेय ऋषभ सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *