
अपडेट…
मृत अवस्था में बोरी में बंधा मिला 10 वर्षीय बालक का शव, हत्या की आशंका
रविवार की शाम खेलते वक्त लापता हो गया था बालक, सुबह मिला शव
घटना के खुलासा के लिए एसपी ने चार टीमें किया गठित

बलिया। फेफना थाना के आमडारी गांव में सोमवार की सुबह एक बालक का शव मृत अवस्था में बोरी में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृत बालक की पहचान शिवम वर्मा 10 वर्ष पुत्र रामजी वर्मा निवासी आमडारी के रूप में की गई।बालक के परिजन हत्या का आरोप लगा रहे है।



आपको बता दे कि 30 नवंबर 2025 की रात करीब 10:30 बजे थाना प्रभारी फेफना को सूचना मिली थी कि रामजी वर्मा का 10 वर्षीय पुत्र शिवम वर्मा उर्फ यशवंत शाम के वक्त घर के सामने खेलते-खेलते कहीं लापता हो गया। अभियोग पंजीकृत कर थाना प्रभारी फेफना द्वारा पुलिस फोर्स के साथ काफी छानबीन की गई। लेकिन उसका अता – पता नहीं चल सका। ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि गांव में दो शादियां थी। बालक का शव आमडारी गांव निवासी प्रेमचंद वर्मा के घर के पीछे बोरी में बंधा हुआ शव मिला। सूचना पर तत्काल अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपाशंकर, क्षेत्राधिकारी सदर, फारेन्सिक टीम व स्वाट सर्विलांस टीम घटना स्थल का पड़ताल किया। इस बाबत पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि रविवार की शाम खेलते वक्त लापता हो गया था। जिसकी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कर खोजबीन की गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। सोमवार तड़के बोरी में बंधा बालक का शव मिला। घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही मामले के खुलासा के लिए अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपाशंकर के नेतृत्व में चार टीमों का गठन किया गया है। अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।