
मृत अवस्था में मिला 10 वर्षीय बालक का शव, हत्या की आशंका
बलिया। फेफना थाना के आमडारी गांव में सोमवार की सुबह एक बालक मृत अवस्था में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृत बालक की पहचान शिवम वर्मा 10 वर्ष पुत्र रामजी वर्मा निवासी आमडारी के रूप में की गई। बालक के परिजन हत्या का आरोप लगा रहे है। जबकि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पुलिस के अनुसार बालक के शरीर पर चोट के निशान नहीं पाए गए। इस बाबत फेफना थानाध्यक्ष विश्वदीप सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही तथ्य का पता चल सकेगा। इसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।