
मारपीट में घायल युवक की मौत,पुलिस ने धाराओं में की बढ़ोत्तरी
शादी समारोह में हुआ था विवाद और मारपीट
पुरानी रंजिश को लेकर परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
बलिया। चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के नगपुरा गांव में बीते 24 नवंबर की रात एक शादी समारोह हुई मारपीट में गम्भीर रूप से घायल युवक की मंगलवार को उपचार के दौरान मऊ अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं पुलिस ने पहले से दर्ज मुकदमे में बढ़ोत्तरी करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज कर दिया है। परिजनों ने पुरानी रंजिश के कारण हत्या करने का आरोप लगाया है।

मिली जानकारी के चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के नगपुरा गांव निवासी रणजीत सिंह पुत्र रामजी सिंह 24 नवंबर की रात एक शादी समारोह गया हुआ था। जहां गांव के ही सचिन पुत्र मुन्ना राजभर, सूरज पुत्र फूलचंद राजभर, राजन पुत्र रमेश राजभर एवं रोहित पुत्र गोपाल राजभर से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जैसे ही युवक रास्ते में पहुंचा कि आरोपियों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया और गड्ढे में फेंक दिया था। इसकी जानकारी होने पर परिजन उसे लेकर सीएचसी रसड़ा ले गए, जहां से डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां से परिजन मऊ लेकर चले गए। जहां मंगलवार की सुबह युवक की मौत हो गई। मृतक के परिजनों का आरोप है कि 25 नवंबर को थाने गए हुए थे, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जब मामला गम्भीर हो गया तो पुलिस ने 27 नवंबर को चारों के विरुद्ध मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर खानापूर्ति कर दिया। लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। घायल रणजीत की मौत के बाद पुलिस ने मुकदमा में बढ़ोत्तरी की। इसके पहले सुस्त रही। इस बाबत क्षेत्राधिकारी सदर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि 27 नवंबर को ही मुकदमा दर्ज हो चुका था। मंगलवार को घायल युवक की मौत के बाद मुकदमा में बढ़ोत्तरी कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।