स्टेडियम के पास बाहर से कर्मियों का बुलाकर प्रशासन ने कराई सफाई

Spread the love

स्टेडियम के पास बाहर से कर्मियों का बुलाकर प्रशासन ने कराई सफाई
सरदार बल्लभ भाई पटेल के 150वीं जयंती पर निकला है पदयात्रा
नपाकर्मी अपनी मांगों को लेकर पांच दिनों से दे रहे धरना
सफाई के अभाव में चौराहे से लेकर गली तक कूड़े का लगा अंबार

बलिया। जिला प्रशासन नपा कर्मियों की समस्या को दूर करने के बजाय शनिवार को सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित पदयात्रा के मद्देनजर रतसर कला, मनियर, सिकंदरपुर व नगरा के कर्मियों व मजदूरों को बुलाकर वीर लोरिक स्टेडियम के पास साफ-सफाई करा रही है। इसके अलावा जेसीबी से कूड़ा उठाने का काम कर रही है। जिला प्रशासन नपा कर्मियों की समस्या हल करने के बजाय तानाशाही रवैया अपनाने का काम कर रही है।


आपकों को बता दे कि नगर पालिका कर्मचारी व सफाईकर्मी अपनी मांग को लेकर हड़ताल पर चल रहे है। जिसके चलते शहर में पांच दिनों से कूड़े का उठान नहीं हो रहा है। शहर के अधिकांश चौक-चौराहों पर कचरा पटा हुआ है। कचरा से फैल रहे प्रदूषण से शहर का पर्यावरण दूषित हो रहा है। शहर में कचरा से प्रदूषण पर काबू के लिए नगर पालिका परिषद की कोशिश फिलहाल नजर नहीं आ रही है। जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। नगर पालिका परिषद के कर्मचारी व सफाई कर्मियों के हड़ताल पर जाने से स्थिति और विकट हो गई है। पांच दिनों से बिशुनीपुर रोड, सिविल लाइन, ‘रामपुर उदयभान, मालगोदाम रोड, जगदीशपुर, टाउनहाल, शहीद पार्क चौक, विजय सिनेमा रोड, जापलिनगंज चौराहों के साथ ही गली व मोहल्ले में गंदगी की बदबू से लोग परेशान है। कूड़े की ढेर के निकट से आवाजाही करने से लोग बचने लगे हैं। इस मामले में प्रशासन नपा कर्मियों की समस्या दूर करने के बजाय अन्य नगर पंचायतों से कर्मियों व मजदूरों को बुलाकर वीर लोरिक स्टेडियम के पास साफ-सफाई करवाती नजर आई। इसको लेकर नपा कर्मियों में रोष बढ़ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *