
मुस्लिम युवक समेत दो पर युवती को भागने का आरोप, एससी- एसटी समेत मुकदमा दर्ज
बलिया। सहतवार पुलिस ने मुस्लिम युवक समेत दो युवकों के विरुद्ध एससी-एसटी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है। समाचार लिखे जाने तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।




सहतवार थाना क्षेत्र के त्रिकालपुर गांव निवासी नन्दलाल शाह पुत्र अनग्राहित शाह ने 19 नवंबर 2025 को सहतवार थाने में तहरीर दिया कि 18 नवंबर 2025 को करीब दो बजे मेरी पुत्री खुशबू सहतवार कस्बा स्थित लाइब्रेरी में पढ़ने के लिए गयी हुई थी। जहां से मेरी पुत्री को रेहान खान उर्फ अयूब निवासी मुड़ाडीह थाना सहतवार बलिया व अभिजीत वर्मा पुत्र ओम प्रकाश निवासी सुरैया थाना सहतवार बलिया द्वारा अपहरण कर कहीं गायब कर दिया गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 137(2), 352, 351(3), 3(2)/5 एससीएसटी एक्ट के तहत दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई आरम्भ कर दिया है। समाचार लिखे जाने तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई थी। बताया जा रहा है कि रेहान खान उर्फ अयूब अपने घर पर रहकर झाड़ फूंक का कार्य करता है एवं अभिजीत वर्मा रेहान के साथ रहकर सहयोग करता है। खुशबू इण्टर पास कर एसएससी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। जिसके लिए वह सहतवार स्थित लाइब्रेरी में पढ़ने जाती थी। ज्ञात हुआ है कि युवती एवं रेहान खान के बीच करीब एक वर्ष से प्रेम-प्रंसग चल रहा था।