
बलिया में 59,43,600 रुपए की 443 गुमशुदा मोबाइल बरामद
बलिया। जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र के अलग – अलग स्थानों पर खोए और गुमशुदा 59,43,600 रुपए के 443 मोबाइल बरामद किया। जिसे पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में मोबाइलों स्वामियों को गुमशुदा मोबाइल सुपुर्द किया। इसे पाकर मोबाइल स्वामियों के चेहरे खिलखिला गए। उन्होंने पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस टीम की भूरि – भूरि प्रशंसा की। आवेदको द्वारा अपने मोबाइलों की गुमशुदगी CEIR पोर्टल पर दर्ज कराया गया था। जिसके उपरान्त जनपद के सम्बंधित थानों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए CEIR पोर्टल पर रजिस्टर एवं सर्विलांस सेल बलिया व थाना साइबर हेल्प डेस्क पुलिस टीम द्वारा CEIR पोर्टल पर रन कराये गए और गुमशुदा 443 मोबाइल फोन को बरामद कर उनके मोबाइल स्वामियों को नियमानुसार सुपुर्द किया गया।