
2.50 लाख रुपए की 11 गुमशुदा मोबाइल बरामद
मोबाइल पाकर पीड़ितों के खिले चेहरे, की पुलिस की प्रशंसा
बलिया। मनियर पुलिस ने अलग अलग स्थानों पर खोए और गुमशुदा 2.50 लाख रुपए के 11 मोबाइल बरामद किया। जिसे बांसडीह सीओ जयशंकर मिश्रा ने मोबाइलों स्वामियों को गुमशुदा मोबाइल सुपुर्द किया। इसे पाकर मोबाइल स्वामियों के चेहरे खिलखिला गए। उन्होंने पुलिस टीम की भूरि – भूरि प्रशंसा की। आवेदको द्वारा अपने मोबाइलों की गुमशुदगी CEIR पोर्टल पर दर्ज कराया गया था। बरामद करने वाली टीम में मनियर एसओ कौशल कुमार पाठक, उनि संजय कुमार यादव, का मनोज प्रजापति और अम्बूज शाहू (CCTNS) आदि रहे।