
बाल दिवस पर बच्चों में रोटरी क्लब ने वितरित किया सामग्री
बलिया। बाल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय नंबर – 2, सागरपाली में आयोजित कार्यक्रम में रोटरी क्लब के सदस्यों ने प्रतिभाग किया। इसके पूर्व मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात क्लब के सदस्यों द्वारा बच्चों को कुछ आवश्यक वस्तुएं वितरित किया गया। इस दौरान बच्चों को जूता- मोजा, पानी का बोतल, बिस्कुट, टॉफी एवं स्टेशनरी का सामान बांटा गया। जिसे पाकर बच्चे खुशी से उछल पड़े। रोटरी क्लब के अध्यक्ष संजय मिश्रा ने बच्चों को जवाहरलाल नेहरू के जीवन से परिचित कराते हुए कहा कि यह आज के बच्चे हमारे कल के भविष्य हैं। इसलिए हमें यथा संभव इन्हे हर प्रकार की सुविधा प्रदान करनी चाहिए। हमें बच्चो के स्वास्थ्य और शिक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा। रोटरी क्लब के सदस्य हर्ष श्रीवास्तव ने नेहरू के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह बच्चे हमारे राष्ट्र निर्माता हैं। इन बच्चो का सर्वांगीण विकास करते हुए हमें इनका भविष्य सवारना होगा। इस मौके पर रोटरी क्लब के सदस्य घनश्याम गुप्ता, एसएस श्रीवास्तव, डॉ मुकेश वर्मा, राजकुमार, शिखर सहगल, विद्यालय के हेड मास्टर सुनील कुमार पांडेय एवं शिक्षक अखंड सिंह आदि रहे।