
ददरी मेला के दंगल प्रतियोगिता में बच्छईपुर के अर्जुन यादव बने जिला केसरी



बलिया। ऐतिहासिक ददरी मेला के भारतेंदु मंच पर आयोजित दंगल प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए पहलवानों ने मंगलवार को अपने-अपने दांवपेंच का प्रदर्शन किया। जिसमें बछईपुर के अर्जुन यादव ने रसड़ा के सर्वेश यादव को पराजित कर ‘जिला केसरी’ का ख़िताब अपने नाम किया। इस दौरान अर्जुन यादव ने 10 पॉइंट हासिल किए। जबकि सर्वेश यादव दो पॉइंट लेकर उपविजेता रहे। विजेता अर्जुन यादव को वर्ष जिला केसरी 2025 का खिताब सीआरओ त्रिभुवन, ईओ बलिया सुभाष कुमार और परिवहन मंत्री के अनुज धर्मेंद्र सिंह ने देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कुल 35 पहलवानों ने अपने- अपने दांवपेंच का प्रदर्शन कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

बता दे कि प्रतियोगिता के सेमीफाइनल दौर में धनंजय यादव बेल्थरारोड, कृष्ण यादव सिकंदरपुर, अर्जुन यादव बच्छईपुर एवं सर्वेश यादव रसड़ा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जगह बनाई। दंगल में बड़ी संख्या में दर्शकों ने उत्साहपूर्वक पहलवानों का हौसला बढ़ाया। उधर, निर्णायक मंडल में जयप्रकाश यादव आजमगढ़,
रामानंद यादव आजमगढ़, अशोक सोनकर जौनपुर, प्रेमचंद गाज़ीपुर, कमलेश यादव गाजीपुर, पंकज यादव महाराजगंज रहे।

दंगल प्रतियोगिता में इन पहलवानों ने आजमाया जोर…
धनंजय यादव बेल्थरा रोड, धीरज कुमार यादव मिश्री नगर, दीपक यादव बालेसर, अभिषेक पांडेय जमुआ, दुर्गेश यादव पियरिया, अजीत यादव बासित नगर, विवेक यादव ठकुराही, नागेंद्र यादव मिड्ढा,अनुराग यादव खरीद, नवीन यादव मिड्ढा, मनीष पांडेय, लसानी, सत्य प्रकाश, रोशन पासवान, सुमित सिंह डुमरी, बृजेश यादव
नखरेपुर, अर्जुन यादव बछईपुर, अब्दुल्ला आजाद नेवलिया स्टेडियम, वीरेंद्र व अवनींद्र बलिया स्टेडियम, रितेश कुमार पचखोरा, साहिल यादव सहरसपाली, कृष्ण यादव सिकंदरपुर, सूर्यजीत यादव गोपाल नगर, अमित यादव गोपालपुर, जयप्रकाश सलेमपुर, आशीष सिंह आलमपुर, विनीत चौहान बनरही, गोविंद यादव सलेमपुर, आंचल यादव जगदरा, सागर पांडेय गुवाहाटी, मुन्ना यादव बसारी बसरिपुर, परविंदर यादव आलापुर, सर्वेश यादव महाराजपुर रसड़ा, अभिजीत सिंह बधईपुर रहे।