बलिया में अनियंत्रित बोलेरो पेड़ से टकराई, चार की मौत, एक गंभीर

Spread the love

बलिया में अनियंत्रित बोलेरो पेड़ से टकराई, चार की मौत, एक गंभीर

पर्वतपुर–घेराई मार्ग पर हुआ दर्दनाक हादसा, बोलेरो में पांच युवक थे सवार

बलिया। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के पर्वतपुर–घेराई मार्ग पर मंगलवार की देर रात अनियंत्रित बोलेरो पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतना बेजोड़ था कि मौके पर ही तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं बोलेरो के परखच्चे उड़े उड़ गए थे। घटना की सूचना मिलते ही बांसडीह प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भेजवाया। जहां से गंभीर रूप से घायल दो युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया, जहां एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं एक युवक जीवन और मौत से संघर्ष कर रहा है। उधर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतकों की शिनाख्त सत्यम राजभर 20 वर्ष पुत्र हरीश राजभर, राजा कुमार 18 वर्ष पुत्र विजय कुमार निवासी रामपुरकला तथा विकास 21 वर्ष पुत्र श्रीकेश राजभर निवासी दिवाकरपुर गांव के रूप में की गई। वहीं घायल के रूप में अभिषेक 18 वर्ष पुत्र कीनू राजभर और अनीश 16 वर्ष पुत्र राजकुमार निवासी दिवाकरपुर पहचान की गई। इसमें अनीश की वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि अभिषेक जीवन और मौत से संघर्ष कर रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बोलेरो की गति अत्यधिक तेज थी कि मोड़ पर नियंत्रण खोने से वह पेड़ से जा टकराई। बताया जा रहा है कि बोलेरो राजा कुमार की थी और वही गाड़ी चला रहा था। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।


मिली जानकारी के अनुसार बांसडीह कोतवाली के रामपुर कला निवासी राजा कुमार पुत्र विजय कुमार अपने दोस्त सत्यम, दिवाकरपुर के विकास, अभिषेक व कीनू राजभर के साथ अपने मामा के यहां घेराई गांव अपने बोलेरो से गया हुआ था। वहां से लौटते वक्त पर्वतपुर मोड़ के पास तेज रफ्तार होने के कारण बोलेरो पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतना बेजोड़ था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। जबकि तीन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल अनीश पुत्र राजकुमार की वाराणसी में इलाज के वक्त मौत हो गई। जबकि अभिषेक जीवन और मौत से जूझ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *