
ब्रेकिंग न्यूज
चाय पी रहे लोगों को तेज रफ्तार स्कार्पियो ने मारी टक्कर, एक की मौत, तीन गंभीर
बलिया। बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के साहोडीह बड़सरी चट्टी पर मंगलवार की शाम करीब 5:30 बजे चाय की दुकान पर चाय पी रहे चार लोगों को बांसडीह से बलिया की ओर आ रही स्कार्पियो ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, यहां से हालत नाजुक देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। उधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो बांसडीह की ओर से बलिया आ रही थी और बांसडीह रोड के साहोडीह चट्टी पर चाय की दुकान पर चाय पी रहे लोगों को जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें रामशीष साहनी 50 वर्ष पुत्र छोटक साहनी निवासी साहोडीह बड़सरी थाना बांसडीह रोड, संतोष कुमार साहनी 42 वर्ष पुत्र स्वर्गीय शिवनाथ सा निवासी साहोडीह बड़सरी थाना बांसडीह रोड, रणधीर राम 55 वर्ष स्वर्गीय रामलाल राम निवासी
साहोडीह बड़सरी थाना बांसडीह रोड गंभीर रूप से घायल हो गए।जबकि गोपाल बिंद 42 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रामनाथ निवासी बयासी थाना दुबहर की मौत हो गई।