
अंतर्जनपदीय चोर को मुठभेड़ में गोली मार पुलिस ने किया गिरफ्तार
जनपद व गैर जनपद में चोरी व बाइक चोरी की घटना को देता था अंजाम
बलिया। बांसडीह कोतवाली पुलिस ने भेड़िया पुल के पास सोमवार की रात करीब 10:50 बजे हुई मुठभेड़ में आत्मरक्षार्थ गोली चलाकर एक अंतर्जनपदीय चोर को गिरफ्तार किया। गोली चोर के दाहिने पैर में लगी। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है। पकड़े गए चोर के पास से एक तमंचा, दो कारतूस व एक बाइक बरामद किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम व पता राहुल राजभर पुत्र स्वर्गीय चंद्रमा राजभर निवासी कुर्थिया थाना सुखपुरा जनपद बलिया बताया।



बता दे कि घायल जनपद और आसपास के जनपदों के घरों के अंदर घुसकर कई चोरियां की है। इसके अलावा गाजीपुर, बलिया बिहार में वाहन चोरी में भी शामिल रहा है। पुलिस के अनुसार घायल राहुल राजभर के पास से बरामद बाइक भी चोरी की है। जिस पर क्रेटा कार का नंबर लिखा है। आरोपी के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही प्रचलित है। इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपाशंकर ने बताया कि बांसडीह कोतवाली के वांछित चोर को मुठभेड़ में गोली मारकर गिरफ्तार किया गया है। उसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। वह जनपद व आसपास के जनपद में घरों में चोरी तथा बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है।