
बलिया में चोरी की पांच बाइक संग तीन चोर गिरफ्तार, एक तमंचा, दो कारतूस बरामद
बलिया। बांसडीह कोतवाली पुलिस ने सोमवार की रात करीब 10 बजे मुखबिर की सूचना पर तीन बाइक चोरों को मैरीटार चौराहे के पास से गिरफ्तार किया। वहीं उनके निशानदेही पर चोरी की पांच बाइक, एक तमंचा, दो कारतूस बरामद किया। पूछताछ में पकड़े गए चोरों ने अपना नाम व पता क्रमशः कृष्णा कुमार पुत्र बीरवल राम निवासी कुम्हिया थाना सुखपुरा जनपद बलिया, रितेश कुमार भारती पुत्र राजनरायन राम निवासी कुम्हिया थाना सुखपुरा जनपद बलिया तथा मो इमरान अंसारी पुत्र मो इजरायल अंसारी निवासी कुम्हिया थाना सुखपुरा जनपद बलिया बताया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेजा गया। पकड़े गए चोरों के विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों में मुकदमा दर्ज है।