
कोर्ट के आदेश पर वांछित नौ आरोपियों के घर कुर्की की नोटिस चस्पा
बलिया। रसड़ा कोतवाली अंतर्गत संवरा चौकी इंचार्ज अरुण कुमार सिंह ने शनिवार को हमराहियों संग संवरा गांव में मुनादी करवा कर मारपीट के मामले में फरार चल रहे नौ आरोपियो के घर कुर्की का नोटिस चस्पा किया। चौकी प्रभारी ने बताया कि वांछित अभियुक्त हरदेव पुत्र स्वर्गीय शिवराज, संजीत पुत्र हरदेव, सुग्रीव पुत्र राम गहन, सुनील पुत्र सुग्रीव, राम इकबाल पुत्र राम गहन, कमलेश पुत्र राम इकबाल, शिवकुमार पुत्र शिवनाथ, बेचू पुत्र राम जन्म, रवि कुमार पुत्र स्वर्गीय बेचू निवासीगण वीरनपुर संवरा थाना रसड़ा जनपद बलिया के विरुद्ध जारी एनबीडब्ल्यू तथा धारा 82 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की गई है। अगर अदालत में समर्पण नहीं करते है तो इनके विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।