बलिया में टांगी से हमला कर युवक की हत्या, मुकदमा दर्ज

Spread the love

बलिया में टांगी से हमला कर युवक की हत्या, मुकदमा दर्ज

मनियर के महलीपुर गांव का है मामला, कार्रवाई में जुटी पुलिस

बलिया। खबर उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के मनियर थाना क्षेत्र के महलीपुर गांव का है, जहां शनिवार की रात मनबढ़ बदमाशों ने कुल्हाड़ी से काटकर चंदन राजभर (23) पुत्र गणेश राजभर निवासी महलीपुर की निर्मम हत्या कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले पुलिस ने मृतक के पिता के तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है।

तहरीर में उल्लेख किया गया है कि शनिवार की रात करीब 09.30 मेरा लड़का चन्दन कुमार अपने डेरा से घर आ रहा था, तभी घर के सामने पुलिया के पास एक राय होकर घात लगाकर बैठेअभिनन्दन एवं रघुनन्दन पुत्रगण केदार राजभर निवासीगण महलीपुर थाना मनियर बलिया तथा राजू राजभर पुत्र राजेन्द्र निवासी करम्मर थाना खेजुरी ने चन्दन पर टांगी से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। चंदन की चीख सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो बदमाश भाग निकले। घायल को तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना को अंजाम देने वाले तीनों युवक चंदन के पड़ोसी बताए जा रहे हैं। हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। मृतक दो भाइयों में बड़ा और अविवाहित था। घटना के बाद से पिता, माता फूलमती देवी और छोटे भाई अमित का रो-रोकर बुरा हाल है। इस बाबत सीओ बांसडीह जय शंकर मिश्रा ने बताया कि मृतक के पिता के तहरीर पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *