
गैस सिलेंडर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
बलिया। नरहीं थाना क्षेत्र के सोहाव गांव के सामने शनिवार को गैस सिलेंडर लदे ट्रक ने बाइक सवार में जोरदार टक्कर मार दी। आसपास के लोगों ने घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र हरदयालपुर गांव निवासी कृष्णा राजभर 30 वर्ष बाइक से भरौली के तरफ जा रहा था। जैसे ही सोहांव गांव के सामने पहुंचा कि भरौली के तरफ से बलिया के तरफ़ जा रहा गैस लदा ट्रक ओवरटेक करते समय बाइक सवार को टक्कर मार दिया। आसपास के लोगों ने उसे सीएचसी नरहीं पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान मौत हो गई।