
बंधुचक के ऋषव सीए बन जिले का नाम किया रोशन
विहिपी के पूर्व विभाग मंत्री व अधिबक्ता विवेकानंद के भतीजे है ऋषव
सीए बनने पर बधाई देने का शुभेच्छुओं का लगा तांता


बलिया। जनपद बलिया के दुबहड़ थाना क्षेत्र के बंधुचक गांव निवासी ऋषव पांडेय पुत्र मुकेश कुमार पांडेय ने दि इंस्टीयूट आफ चार्टड एकाउंट आफ इंडिया द्वारा सोमवार को जारी परिणाम में उतीर्ण कर गांव सहित जनपद का नाम रोशन करने का काम किया है। इसकी जानकारी होने पर उनके शुभेच्छुओं ने बधाई व शुभकामनाएं दी। वहीं परिवार में खुशी का माहौल है। ऋषव पांडेय एडवोकेट स्व. शिवजी पांडेय के पोते और पेश से अधिवक्ता विवेकानंद पांडेय, पूर्व उपाध्यक्ष, क्रिमिनल एंड रिवेन्यू बार एसोसिएशन बलिया एवं पूर्व विभाग मंत्री, विश्व हिंदू परिषद के भतीजे है। जबकि पिता कंपनी में प्राइवेट काम करते है।





ऋषव पांडेय मूलरूप से दुबहड़ थाना के बंधुचक, बलिया के निवासी है। लेकिन इनकी प्राथमिक शिक्षा से लेकर इंटरमीडिएट तक की शिक्षा फरीदाबाद से हुई। इसके बाद चार्टड एकाउंट (सीए) की तैयारी आरम्भ किया। इनकी कड़ी मेहनत व लगन का नतीजा रहा कि उन्होंने दूसरी बार में चार्टड एकाउंट की परीक्षा पास किया। बताया कि मेरे बाबा अधिवक्ता स्व. शिवजी पांडेय का सपना था कि मैं सीए बनूं। आज वह हमारे बीच नहीं है। आज वह रहते तो वह बहुत खुश होते और आशीर्वाद प्रदान करते। लेकिन उन्होंने वहीं से आशीर्वाद प्रदान किया। उनके सपनों को चार चांद लगाने के लिए मेरे माता-पिता व चाचा-चाची ने पूरा सपोर्ट किया। सीए की तैयारी कर रहे बच्चों के बारे में बताया कि अगर ईमानदारी व लगन के साथ कम से कम आठ से 10 घंटे की पढ़ाई की जाय तो मुकाम हासिल किया जा सकता है। इससे और अधिक पढ़ते है तो रिजल्ट और बेहतर होगा।