
बाइक की आमने-सामने टक्कर में पिता की मौत, बेटा घायल
मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेने सिकंदरपुर जा रहे थे बाइक से पिता पुत्र
बलिया। बांसडीह कोतवाली के मैरीटार चौराहा के समीप सोमवार को दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में एक बाइक पर सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने उन्हें सीएचसी बासंडीह पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने पिता को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल पुत्र का इलाज चल रहा है। मृतक इंटर कालेज छाता में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद तैनात हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।




बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के कुसौरा गांव निवासी संजय प्रसाद 55 वर्ष अपने 27 वर्षीय पुत्र रितिक के साथ सिकंदरपुर क्षेत्र में एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने बाइक से जा रहे थे। जैसे ही बांसडीह कोतवाली के मैरीटार चौराहा के समीप सामने से आ रहे बांसडीह कस्बा वार्ड नंबर -14 निवासी 23 वर्षीय सिंटू तिवारी की बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं सिंटू तिवारी को मामूली चोटें आई। घटना के आसपास के लोगों ने पिता-पुत्र को अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने पिता को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही उनके गांव से काफी संख्या में लोग बांसडीह पहुंच गए। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।