कार्तिक पूर्णिमा स्नान यहां रहेगी ई – रिक्शा की नो इंट्री

Spread the love

कार्तिक पूर्णिमा स्नान यहां रहेगी ई – रिक्शा की नो इंट्री

बलिया। कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर नगर में होने वाली भीड़ को देखते हुए ई – रिक्शा की नगर के अंदर प्रवेश करने पर प्रतिबंधित रहेगा। इन्हें यहां रोका जाएगा।

रुट न01- -बहादुरपुर से शहर की तरफ आने वाले ई-रिक्शा को कुँवरसिंह चौराहे पर बैरियर लगाकर रोका जायेगा ।
रुट न02- फेफना, सागरपाली व माल्देयपुर से शहर की तरफ आने वाले ई –रिक्शा को चित्तूपाण्डेय चौराहे पर बैरियर लगाकर रोका जायेगा ।
रुट न03- हल्दी,दुबहड़ से शहर के तरफ आने वाले ई-रिक्शा को पिपरा माफी ढाला के पास बैरियर लगाकर रोका जायेगा
रुट न04- बाँसडीह रोड से शहर के तरफ आने वाले ई-रिक्शा को एनसीसी तिराहा के पास बैरियर लगाकर रोका जायेगा ।
रुट न05- मिढ्ढा से शहर के तरफ आने वाले ई-रिक्शा को रोडवेज बस स्टैण्ड तिराहा के पास बैरियर लगाकर रोका जायेगा ।
नोट- 1.इमरजेन्सी सेवा जैसे फायर सर्विस, एम्बुलेन्स, प्रशासनिक वाहनों के लिए छूट रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *