चार और पांच नवंबर को बलिया शहर में आने वाले समस्त भारी वाहनों की रहेगी नो इंट्री

Spread the love

चार और पांच नवंबर को बलिया शहर में आने वाले समस्त भारी वाहनों की रहेगी नो इंट्री

कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर यातायात व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन के लिए रहेगा रूट-डायवर्जन

1.दुबहड़-* बैरिया की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को थाना दुबहड़ के पास दिनांक चार नवंबर को प्रात: आठ बजे से पांच नवंबर 2025 तक रात 24.00 बजे तक रोका जायेगा । यदि वाहन नरहीं व फेफना की तरफ जाना चाहते हैं, तो चिरैया मोड़ से सहतवार, बांसडीह, सुखपुरा, होते हुए गडंवारचार और पांच नवंबर को बलिया शहर में आने वाले समस्त भारी वाहनों की रहेगी नो इंट्री (त्रिकालपुर तिराहा) से फेफना व नरहीं जायेगे ।

2.शंकरपुर तिराहा बांसडीह रोड- रेवती, सहतवार, बांसडीह की तरफ से आने वाले भारी वाहन को थाना बांसडीह रोड के पास दिनांक चार नवंबर को प्रात: आठ बजे से पांच नवंबर 2025 तक रात 24.00 बजे तक रोका जायेगा। यदि वाहन नरही, रसड़ा व फेफना की तरफ जाना चाहते हैं, तो सुखपुरा, गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) होते हुए फेफना नरहीं जायेंगे ।

3.हनुमानगंज- सिकन्दरपुर से आने वाले भारी वाहनों को हनुमानगंज चौकी के पास दिनांक चार नवंबर को प्रात: आठ बजे से पांच नवंबर 2025 तक रात 24.00 बजे तक रोका जायेगा। यदि सिकन्दरपुर से आने वाले वाहन दुबहड़ हल्दी बैरिया जाना चाहते है, तो सुखपुरा बांसडीह सहतवार होते हुए जायेगें तथा यदि वाहन नरहीं व फेफना की तरफ जाना चाहते हैं तो सुखपुरा, गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) से होते हुए फेफना व नरहीं जायेगे ।

4.फेफना तिराहा- रसड़ा व नरहीं की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को फेफना तिराहा के पास दिनांक चार नवंबर को प्रात: आठ बजे से पांच नवंबर 2025 तक रात 24.00 बजे तक रोका जायेगा। यदि वाहन बैरिया की तरफ जाना चाहते हैं तो गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) से सुखपुरा, बांसडीह, सहतवार होते हुए जायेगें ।

5.अगरसण्डा- गड़वार की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को अगरसण्डा के पास दिनांक चार नवंबर को प्रात: आठ बजे से पांच नवंबर 2025 तक रात 24.00 बजे तक रोका जायेगा। यदि वाहन हल्दी, बैरिया की तरफ जाना चाहते हैं तो गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) से सुखपुरा, बांसडीह, सहतवार होते हुए जायेगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *