बलिया में 7114 सहायक उपकरण वरिष्ठजनों और दिव्यांगों में किए गए वितरित

Spread the love

बलिया में 7114 सहायक उपकरण वरिष्ठजनों और दिव्यांगों में किए गए वितरित

बलिया। भारत सरकार की एडीप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत गुरुवार को रामपुर हाजिया, बलिया में एक विशाल सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी एवं छठ्ठू राम ने संयुक्त रूप से दिव्यांगजनों और वृद्धजनों को निःशुल्क कृत्रिम एवं सहायक उपकरणों का वितरण किया। इस अवसर जिले के 1400 पूर्व चिन्हित लाभार्थियों को कुल 7114 उपकरण प्रदान किए गए। जिनकी कुल लागत करीब एक करोड़ 20 लाख 83 हजार रुपये है। यह वितरण जिला प्रशासन और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। योजना का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाना, उन्हें दैनिक जीवन में सुविधा प्रदान करना और उनके जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाना है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि दानिश आज़ाद अंसारी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री दोनों का लक्ष्य है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचे। इस योजना के माध्यम से बुजुर्गों और दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाया जा रहा है।

वितरित सहायक उपकरणों का विवरण

सिलिकॉन फोम तकिया 544, स्पाइनल स्पोर्ट 23, नी ब्रेस 2450, सर्वाइकल कॉलर 288, लम्बोसैक्रल बेल्ट 1217, छड़ी 389, समायोजक छड़ी 404, छड़ी (सीट सहित) 09, व्हील चेयर (कमोड सहित) 42, चेयर/स्टूल (कमोड सहित) 175, फोल्डिंग व्हील चेयर 721, फोल्डिंग वॉकर 31, ट्राईपोड 30, टेट्रापोड 07, बी.टी.ई. (कान की मशीन) 70। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि योजना के तहत ऐसे वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांगजन, जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं, उन्हें उनकी शारीरिक असुविधाओं के अनुसार उपयुक्त सहायक उपकरण निःशुल्क प्रदान किए जा रहे हैं। इससे उन्हें स्वावलंबी और सम्मानजनक जीवन जीने में सहायता मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *