छठ पर महानगरों से लोगों का आने का सिलसिला जारी

Spread the love

छठ पर महानगरों से लोगों का आने का सिलसिला जारी
बलिया। डाला छठ पर्व मनाने के लिए महानगरों से लोगों के घर आने का सिलसिला जारी है। आलम यह है कि महानगरों से बिहार की ओर आनी वाली सभी ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं मिल रही है। ट्रेनों में हो रही भीड़ के आगे रेल महकमा ने कई पूजा स्पेशल ट्रेने चलाई है। बावजूद भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। वही रेल महकमे की आमदनी काफी बढ़ गई है।


रविवार को जो भी ट्रेन महानगरों से जनपद में पहुंची, उन सभी में भीड़ देखने लायक थी। बता दें कि जनपद की बड़ी आबादी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, सूरत, अहमदाबाद सहित अन्य प्रांतों और शहरों में रहती है। इसके अलावा, जिन लोगों को ट्रेन का टिकट नहीं मिल पा रहा है, वह प्राइवेट से लेकर सरकारी बस पकड़ महानगरों से जनपद में आ रहे हैं। इसके चलते ट्रेन की भांति ही बसों में भी पैर रखने की जगह नहीं दिख रही थी। लोकल रूटों पर चलने वाले वाहनों में भी भीड़ में काफी इजाफा हुआ है। छठ पर्व पर लोग घर आकर सूर्य भगवान को अर्घ्य अर्पित करते हैं और पुत्र की दीर्घायु तथा परिवार के मंगलमय की कामना करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *