
छठ घाट को दिया जा रहा था अंतिम रूप, सामग्री खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़
बलिया। छठ पूजा को लेकर नगर से लेकर ग्रामीणांचलों के बाजारों में फल समेत पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए देर रविवार की देर शाम तक भीड़ उमड़ी रही। छठ घाटों को आकर्षक लाइटों से सजाने का कार्य अंतिम चरण पर चल रहा था। इसके अलावा ध्वनियंत्र भी लगाए गए थे।

शहर के रामलीला मैदान, लाटघाट, शनिचरी मंदिर घाट, महावीर घाट, विजयीपुर घाट, चंद्रशेखर नगर, आवास विकास कालोनी, सतनी सराय, हाइड्रिल कालोनी आदि स्थानों पर घाट पूरी तरह से तैयार हो गए हैं। प्रशासनिक अधिकारियों ने छठ घाटों का जायजा लिया। इसके अलावा नगर से सटे बहादुरपुर, अगरसंडा, निधरिया, मिड्ढा, भगवानपुर, देवरियाकला, माल्देपुर, हैबतपुर आदि गांवों में प्रधान व समितियों द्वारा घाटों को बिजली, गुब्बारा, आर्टिफिशियल फूलों से सजाया जा रहा था। वही गंगा घाट, सरोवर, तालाब आदि पर पूरे दिन वेदियों का बच्चों व बड़ों ने वेदी बनाने का काम किया। घाटों पर रंग-बिरंगी पूजा वेदी घाट की शोभा में चार चांद लगा रही थी।