
बिहार के बेतिया प्रशासन ने बीजेपी के पूर्व एमएलए धनंजय कन्नौजिया व ड्राइवर को बीयर संग किया गिरफ्तार
बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के कारण राजनीतिक गलियारों में खूब हो रही चर्चा
बलिया। बिहार में होने वाले चुनाव में प्रचार – प्रसार के लिए गए भाजपा के पूर्व विधायक धनंजय कन्नौजिया और उनके ड्राइवर को शुक्रवार की रात मंगलपुर बांध (बरियारपुर चेकपोस्ट पर जांच में कार के अंदर मिले तीन बियर कैन के साथ बेतिया के जिला प्रशासन ने गिरफ्तार कर थाने को सुपुर्द कर दिया। जिनके विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज के अग्रिम कार्रवाई प्रचलित है। बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के कारण यह मामला राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।



निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मंगलपुर बांध (बरियारपुर चेकपोस्ट पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान मजिस्ट्रेट विकास कुमार की मौजूदगी में एसएसटी (स्टैटिक सर्विलांस टीम), एसएसबी और पुलिस बल जांच में लगे हुए थे। इसी बीच गोपालगंज की ओर से आ रही काले रंग की कार को रोका गया। तलाशी के दौरान कार की डिक्की में रखे एक ट्रॉली बैग से (500 मिलीलीटर) के तीन कैन बरामद हुए। मौके पर मौजूद पुलिस ने कार में सवार भाजपा के पूर्व विधायक धनंजय कन्नौजिया पुत्र संजय प्रसाद कन्नौजिया निवासी जमुआ, जिला बलिया और उनके ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में चालक ने अपना नाम दिलीप सिंह पुत्र शिव सहाय सिंह निवासी राजपुर, पलिया, बलिया (उत्तर प्रदेश) बताया। इस पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी की गई। वाहन और बरामद बियर को जब्त कर नौतन थाना पुलिस को सौंप दिया गया है। आपको बता दे कि धनंजय कन्नौजिया वर्ष 2017 से 2022 तक यूपी के बलिया जनपद के बेल्थरारोड विधानसभा से भाजपा विधायक रह चुके हैं। जिला प्रशासन बेतिया ने स्पष्ट किया है कि चुनाव अवधि के दौरान अवैध शराब, नकद राशि या अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं के परिवहन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी एसएसटी और उड़न दस्तों को सतर्क रहकर जांच अभियान जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं।