
सिलेंडर लदे ट्रक ने खड़ी कार में मारी टक्कर, कार के परखच्चे उड़े, एक अधेड़ घायल
बलिया। राष्ट्रीय राजमार्ग NH-31 पर शनिवार को चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के शंकर होटल के सामने एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया।
मिली जानकारी के अनुसार बलिया से सिलेंडर लेकर पटना जा रहे ट्रक ने शंकर होटल के समीप सड़क किनारे खड़ी कार में जोरदार टक्कर मार दी और असंतुलित होकर ट्रक खाई में जा गिरा। संयोग अच्छा रहा कि कार सवार घटना के समय वाहन से उतरकर होटल में चाय पीने गए थे, जिससे बड़ा हादसा टल गया। इस हादसे में 50 वर्षीय सर्वदेव राजभर पुत्र राम सनेही राजभर निवासी बासुदेव थाना चितबड़ागांव गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष दिनेश पाठक ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर थाने भेजवाया।