
निमंत्रण में हुए विवाद की चिंगारी पहुंची घर, जमकर हुई मारपीट, आठ घायल, सात गंभीर
बलिया। बांसडीह कस्बा से सटे शाहपुर गांव के रजवारवीर में शुक्रवार की देर रात दो पक्षों में हुई मारपीट में दोनों पक्षों के आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने सभी घायलों को सीएचसी बांसडीह पहुंचाया, जहां से सात घायलों की गंभीर स्थिति देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस पड़ताल में जुट गई।



मिली जानकारी के अनुसार घायल राजवारवीर निवासी 21 वर्षीय पंकज वर्मा, 20 वर्षीय कुश वर्मा तथा 21 वर्षीय लव वर्मा कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव में निमंत्रण में गये थे। जहां इन्हीं के पड़ोसी रजवारवीर निवासी 22 वर्षीय जितेंद्र तुरहा, 21 वर्षीय दिनेश तुरहा, 25 वर्षीय महेश तुरहा , 23 वर्षीय गणेश तुरहा आदि भी निमंत्रण में गए हुए थे । रामपुर गांव में ही किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। वहां मौजूद ग्रामीणों ने दोनों पक्षों को बीच बचाव कर मामले को शांत करा दिया। रात करीब नौ बजे घर पहुंचने पर एक बार फिर दोनों पक्ष में विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। ईंट, पत्थर व लाठी डंडा से एक दूसरे पर हमला कर दिया। घटना में दोनों पक्षों से आठ लोग घायल हो गए। घायलों को परिजन व पुलिस सीएचसी बांसडीह ले गये। चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद सात को जिला अस्पताल रेफर कर दिया । आठवें व्यक्ति कस्बा के वार्ड नम्बर चार निवासी 21 वर्षीय घायल दीपक पटेल को प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने घर भेज दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों का बवाल शान्त कराया। रात में दोनों पक्षों के आक्रमकता को देखते हुए सीएचसी व घर पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही। घायलों के रेफर होने के बाद भी पुलिस की एक टीम जिला चिकित्सालय भी साथ गई ।