नहाय-खाय के साथ आरम्भ हुआ छठ महापर्व, खरना आज

Spread the love

नहाय-खाय के साथ आरम्भ हुआ छठ महापर्व, खरना आज
चने की दाल, लौकी की सब्जी और चावल खाकर की व्रत की शुरूआत


बलिया। लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ शनिवार को नहाय-खाय के साथ आरमभ हो गया। सुबह महिलाओं ने घरों की साफ-सफाई करने के बाद स्नान कर चने की दाल, लौकी की सब्जी और चावल खाकर व्रत की शुरूआत की। व्रत में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है। रविवार से घर के अन्य सदस्यों का बिना स्नान किए उस कमरे में प्रवेश बंद होगा, जिसमें व्रती महिलाएं रहेंगी और छठ के सामान रखने के साथ पकवान तैयार किए जाएंगे। शनिवार से नगर से लेकर ग्रामीण इलाकों में घरों के साथ घाट और बाजारों में छठ के गीत बजने शुरू हो गए। वहीं लोगों ने बाजार में जमकर खरीदारी भी की।

नहाय-खाय के कारण शुक्रवार को नगर समेत ग्रामीण क्षेत्र के चट्टी चौराहे पर लौकी की जबरदस्त मांग रही। शनिवार सुबह स्नान कर व्रती महिलाओं ने चने की दाल, लौकी की सब्जी व भात खाकर पर्व की शुरुआत की। रविवार (26 अक्टूबर) को निर्जला व्रत (खरना) रखकर शाम को गुड़ निर्मित खीर, रोटी व फल से पारण करेंगी। वही सोमवार (27 अक्टूबर) को निर्जला व्रत रहेंगी और शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य देंगी। इसके बाद 28 अक्टूबर को उदयीमान सूर्य को अर्ध्य देकर संतान की दीर्घायु व परिवार के मंगलमय की कामना करते हुए पारण करेंगी। छठ की तैयारी के लिए घरों में महिलाओं ने गेहूं धोना शुरू कर दिया है। इसमें शुद्धता व स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाता है कि कोई पक्षी अनाज को जूठा न कर दे।

खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़
बलिया। चार दिवसीय छठ महापर्व के पहले दिन शनिवार को पूजा सामग्री व अन्य सामानों की खरीदारी के लिए नगर मुख्यालय से लेकर ग्रामीण इलाकों तक के बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी। व्रती महिलाओं के साथ ही परिजन भी बाजारों में पूजा से संबंधित सूप, दउरी, फल के अलावा कपड़ा आदि की खरीदारी की। हालांकि पूजा सामग्रियों से लेकर अन्य सामानों पर महंगाई का भी असर रहा। खरीदारों की भीड़ को देखते हुए शहर के चौक व आसपास के बाजार को पुलिस की ओर से बैरियर लगाया गया था और वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहा। इसके बावजूद बाजार के साथ ही शहर के अन्य मार्गों पर ई-रिक्शा चालकों के कारण जाम लगा रहा और लोग इससे जूझते रहे। उधर, कपड़ा व फलों की दुकान पर लोगों की भीड़ रही। शहर के विभिन्न मार्गों पर सड़क किनारे पूजा सामग्रियों की दुकानें सजने और खरीदारी को लगी भीड़ के कारण भी जाम लगी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *