
छिनैती करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से एक मोबाइल, एक बाइक व तीन सौ रुपया बरामद
बलिया। मुखबिर की सूचना पर बांसडीह रोड पुलिस ने मंगलवार को वांछित अभियुक्त बृजेश कुमार उर्फ झुम्मन पुत्र महमू कनौजिया निवासी पीपरपाती थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया, श्याम नारायण प्रसाद पुत्र प्रभुनाथ प्रसाद निवासी पीपरपाती थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया तथा राहुल कनौजिया पुत्र मंहमू कनौजिया निवासी पीपरपाती थाना बांसडीह रोड बलिया को शंकरपुर सोनाडाबर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक मोबाइल फोन, एक मोटर साइकिल व 300 रुपया बरामद किया। वहीं गिरफ्तार अभियुक्ति के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा गया। बता दे कि पकड़े गए अभियुक्त छीनैती करने का काम करते है।