
युवती का कमरे में पंखे के हुक से लटकता मिला शव
बलिया। नगरा थाना क्षेत्र परशुरामपुर गांव में बुधवार को एक युवती का कमरे में पंखे के हुक से लटकता शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वही परिजनों की माने तो युवती काफी दिनों से बीमारी से पीड़ित थी। बता दे कि परशुरामपुर निवासी शिवशंकर चौहान की 20 वर्षीय पुत्री सोनम चौहान का कमरे के पंखे के हुक में लटकता शव मिला है। इसकी जानकारी परिजनों को सुबह हुई तो कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी रसड़ा आलोक गुप्ता सहित नगरा पुलिस एवं फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच जांच पड़ताल किया। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।