
बलिया में जच्चा – बच्चा की मौत के बाद अस्पताल पर परिजनों ने जमकर किया हंगामा
मृतका की पिता के तहरीर पर मुकदमा दर्ज, अस्पताल किया गया सील

बलिया। नगरा बाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सटे प्राइवेट मंजू क्लिनिक पर सोमवार की सुबह जच्चा-बच्चा की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। उधर अस्पताल संचालक बोर्ड हटाकर अस्पताल बंद कर फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई।



मिली जानकारी के अनुसार नगरा थाना के कसेसर गांव निवासी संगीता 40 वर्ष को रविवार की सुबह करीब नौ बजे प्रसव के लिए परिजन मंजू क्लिनिक पर लेकर पहुंचे थे। जहां नॉर्मल डिलीवरी की बात कही गई। इसके बाद महिला की हालत बिगड़ने पर अस्पताल संचालकों ने उसे गंभीर बताते हुए ऑपरेशन की बात कही और मऊ से डॉक्टर बुलाने की बात कही। रात 11 बजे डॉक्टर के आने के बाद महिला का ऑपरेशन किया गया। जिसके बाद उसकी स्थिति और अधिक नाजुक हो गई। सोमवार की भोर में करीब तीन बजे अस्पताल कर्मियों ने उसे एम्बुलेंस से मऊ रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही संगीता ने दम तोड़ दिया। तत्पश्चात परिजन मृतका का शव लेकर वापस अस्पताल पहुंचे और गेट के सामने रखकर हंगामा करने लगे। इसी बीच अस्पताल संचालक अस्पताल का बोर्ड हटाकर फरार हो गया था। सूचना पर पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी राकीब अख्तर ने अस्पताल को सील कर दिया। मृतका के पिता मुखदेव राम के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर परिजनों से बातचीत कर मामला शांत कराया। पुलिस ने अस्पताल संचालकों से मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ मिला। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।