
तेरही मनाने पैतृक गांव गया परिवार, चोरों ने खंगाला घर
मुख्यगेट व तीन लाकर तोड़ा, चोरों के हाथ नहीं लगा सामान
बलिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के कल्पना कालोनी में शनिवार की रात हौसला बुलंद बदमाशों ने मकान के मुख्यगेट का दरवाजा का ताला तोड़कर प्रवेश किया। इसके बाद तीन लॉकरों का आराम से तोड़ा। लेकिन संयोग अच्छा रहा कि चोरों को कोई सामान हाथ नहीं लगा।

मिली जानकारी के अनुसार रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के खलीलपुर सवरा निवासी सच्चिदानंद सिंह 2001 से शहर कोतवाली के कल्पना कॉलोनी में मकान बनाकर रहते थे और रोडवेज में किसी पद पर तैनात थे। जिनका 14 अक्टूबर 2025 की सुबह हार्ट अटैक होने से मौत गई थी। परिवार के सदस्य दाहसंस्कार के मकान में ताला बंधकर अपने पैतृक गांव खलीलपुर चले गए। इसी बीच शनिवार की रात चोरों ने मकान के मुख्यगेट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और तीन लाकर तोड़ दिया। संयोग अच्छा रहा कि कोई सामान गायब नहीं हुआ। जब सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी खंगाला तो यह बता सामने आई और परिजनों ने राहत की सांस ली।