
मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक दोनों पैर कटा
बलिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के उमरगंज रेलवे क्रॉसिंग के पास सोमवार की दोपहर 2:30 बजे मालगाड़ी की चपेट में आने से 30 वर्षीय युवक का दोनों पैर कट गया। युवक उमरगंज का रहने वाला है और उसका नाम अनिल 30 वर्ष है। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो युवक लड़खड़ाता हुआ अचानक रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया, जिससे उसका पैर कट गया।