टाउन पॉलिटेक्निक में ग्राहकों के नहीं पहुंचने पर पटाखा व्यापारी मायूस

Spread the love

टाउन पॉलिटेक्निक में ग्राहकों के नहीं पहुंचने पर पटाखा व्यापारी मायूस

रास्ते व मैदान में लाइट रहता अंधेरा, शौचालय व सुरक्षा दिखी नदारद

रामलीला मैदान की बजाय टाउन पॉलिटेक्निक मैदान में लगी पटाखा की दुकान

टाउन पॉलिटेक्निक में प्रशासन ने लाइट से लेकर सुरक्षा देने का किया था वादा

बलिया। दीपावली पर्व को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के आदेश पर रामलीला मैदान के बजाय टाउन पॉलिटेक्निक मैदान में अस्थाई पटाखा की दुकान व्यापारियों द्वारा लगाया गया। दुकान लगाने से पूर्व जिला प्रशासन ने लाइट से लेकर सुरक्षा देने का वादा किया था। लेकिन उनका वादा दूर – दूर तक रविवार को नहीं दिखी। वहीं ग्राहकों के नहीं पहुंचने पर पटाखा व्यापारी पूरी तरह मायूस दिखे।

पटाखा व्यापारियों ने बताया कि शहर से करीब चार किमी दूर टाउन पॉलिटेक्निक मैदान में अस्थाई पटाखा दुकान लगाया गया है। लेकिन यहां ग्राहक 30 फीसदी ही पहुंच पा रहे है। मुख्य सड़क से मैदान तक रास्ते में लाइट की व्यवस्था नहीं है। जिससे रास्ते में अंधेरा रहता है। मैदान में जो लाइट लगाई गई है वह पर्याप्त नहीं है। केवल बीच में ही प्रकाश जलती है। सुरक्षा के नाम पर दिन हो या रात कोई व्यवस्था नहीं है। इसके अलावा शौचालय व पीने की पानी की व्यवस्था नहीं है। रामलीला मैदान में देर रात तक पटाखा खरीदारी के लिए भीड़ लगी रहती थी। यहां ग्राहकों का इंतजार करना पड़ रहा है। कितने दुकानदारों की बोहनी तक नहीं हो पा रही है। कर्ज लेकर दुकान किया गया है। लगता है कि पैसा वापस नहीं हो पाएगा। अग्निशमन की एक गाड़ी खड़ी रहती है। दीपावली के दिन सोमवार को ग्राहकों को देखना है कि क्या स्थिति रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *