
खाद्य सुरक्षा टीम ने कई दुकानों पर की छापेमारी, लिए नमूने, खोया कराया नष्ट
बलिया। दिवाली त्यौहार के मद्देनजर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरीन्द्र सिंह के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने शुक्रवार को खोया मण्डी बलिया में खोया निर्माण इकाई से दो खोया का नमूना संग्रह किया। वहीं बस स्टैड पर बस से उतारकर रखे हुये 75 किग्रा लावारिश खोए को नष्ट कराया। जिसकी कीमत 15000 रुपए बताई जा रही है। इसके बाद टीम ने रसडा बलिया स्थित मिठाई निर्माताओं के निर्माण इकाई से पेडा व मगदर के लडडू का नमूना संग्रहित किया। तत्पश्चात बेल्थरा रोड बलिया से एक रंगीन कुकिज का नमूना संग्रहित किया। इसके साथ ही रंगीन चीनी मिठाई 20 किग्रा नष्ट कराया। जिसकी कीमत दो हजार रुपए थी। निरीक्षण के दौरान छह दुकानदारों को नोटिस दिया तथा बॅूदी का लडडू 10 किग्रा 1800 रुपए का नष्ट कराया। इस मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश, अखिलेश कुमार मौर्य, धर्मराज शुक्ल, पुरन्दर कुमार यादव व सतीश कुमार सिंह आदि रहे।