
वकील हत्याकांड के आरोपी को बैरिया पुलिस ने गोली मारकर किया गिरफ्तार
मारपीट में घायल युवक की उपचार के दौरान हुई थी मौत
ऑटो व बाइक में सोनबरसा मोड़ पर हुई थी टक्कर
बलिया। वकील यादव हत्याकांड मामले में बैरिया पुलिस ने बुधवार की देर रात करीब एक बजे रिसाल राय टोला के पास बदमाश संग हुई मुठभेड़ में आत्मरक्षार्थ गोली चलाई जो बदमाश के दाहिने पैर में जा लगी। वहीं उसके पास से एक तमंचा, दो कारतूस व एक बाइक बरामद किया। पुलिस ने घायल को सीएचसी सोनबरसा पहुंचाया, जहां से डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां घायल का उपचार चल रहा है। पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम व पता धर्मेन्द्र यादव पुत्र बालेश्वर यादव निवासी सोनबरसा थाना बैरिया जनपद बलिया बताया। घायल बिहार भागने की फिराक में था। घायल के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई प्रचलित है।

बता दे कि बैरिया थाना क्षेत्र के सोनबरसा मोड़ पर 13 अक्टूबर 2025 की शाम बाइक और ऑटो के बीच टक्कर हो गई थी। जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। इसमें एक पक्ष के वकील यादव पुत्र स्व बेचू यादव निवासी ठेकहा थाना बैरिया को गंभीर चोटे आई। जिनकी बीएचयू वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने मृतक के भाई वीर बहादुर यादव के तहरीर पर धारा 105, 191(2), 115(2), 3(5) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। वहीं तीन नामजद आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इसी क्रम में वांछित आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपाशंकर ने बताया कि 14 अक्टूबर को बैरिया थाने पर पंजीकृत मुकदमे का वांछित आरोपी को आत्मरक्षार्थ गोली चलाकर गिरफ्तार किया। वहीं उसके पास से एक तमंचा, दो कारतूस, एक बाइक बरामद किया। आरोपी को इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।