
गोली मारकर सिकंदरपुर पुलिस ने चोर को किया गिरफ्तार
बलिया। सिकंदरपुर पुलिस ने गुरुवार की भोर में करीब साढ़े चार बजे खरीद से घाघरा नदी की तरफ जाने वाले मार्ग पर हुए मुठभेड़ में आत्मरक्षार्थ गोली चलाई जो आरोपी के दाहिने पैर में जा लगी। वहीं उसके पास से एक तमंचा, दो कारतूस व एक बाइक बरामद किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम व पता समीम कुरैशी उर्फ सोनू पुत्र सादिक कुरैशी निवासी भरतपुरा थाना सुखपुरा जनपद बलिया बताया। घायल बदमाश ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर 22 व 23 अगस्त 2025 की रात्रि और 6 व 7 अक्टूबर 2025 की रात्रि करमौता HP गैस एजेन्सी के अन्दर घुसकर 24 गैस सिलेण्डर की चोरी कर लिया था। इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि सिकंदरपुर पुलिस ने खरीद दरौली नदी की ओर जाने वाले मार्ग पर हुए मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। वहीं उसके कब्जे से एक तमंचा, दो कारतूस व एक बाइक बरामद किया। वहीं घायल को जिला अस्पताल में।भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है।