
लापरवाही के आरोप में दो उप निरीक्षक को एसपी ने किया निलंबित
बलिया। पुलिस अध्यीक्षक ओमवीर सिंह ने मंगलवार को वकील यादव पुत्र स्व बेचू यादव मौत मामले में कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता, स्वेच्छाचारिता एवं अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में उप निरीक्षक सरिमन सोनकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इन पर मारपीट में वकील यादव के मौत की उच्चाधिकारियों को तत्काल सूचित नहीं नहीं करने का आरोप है। उधर, सिकंदरपुर में धारा 109, 110, 115(2) बीएनएस की विवेचनात्मक कार्रवाई में उप निरीक्षक शकील अहमद द्वारा कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, शिथिलता, अनियमितता बरतने के आरोप में पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा तत्काल प्रभाव से निलम्बित रक दिया।