
दो बाइकों की आमने सामने टक्कर में पांच घायल, दो गंभीर
अलावलपुर चट्टी पर दोनों बाइकों की हुई आमने सामने टक्कर
बलिया। सुखपुरा थाना क्षेत्र के अलावलपुर चट्टी के समीप मंगलवार की देर शाम दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां ट्रामा सेंटर में उपचार चल रहा है। जबकि दो की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। टक्कर इतना बेजोड़ था कि दोनों बाइकों के परखचे उड़ गए।
मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के काजीपुरा मोहल्ला निवासी सन्नू कुमार (19) पुत्र पप्पू राम, राहुल कुमार (20) पुत्र भूटेली, प्रेम सागर (19) पुत्र लल्लन राम स्पलेंडर बाइक से बलिया की ओर आ रहे थे। वही गड़वार थाना के सरैया गांव निवासी रोहित (23) पुत्र कन्हैया लाल एवं नैन बाला (25) पुत्र कालिदास अपाची बाइक से बलिया की ओर से गांव जा रहे थे। तभी सुखपुरा थाना के अलावलपुर चट्टी पर स्पलेंडर बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें दोनों बाइक पर सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां से रोहित व राहुल की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया।