
मारपीट में घायल युवक की उपचार के दौरान ही मौत, ऑटो चालक का चल रहा उपचार
ऑटो व बाइक में सोनबरसा मोड़ पर हुई थी टक्कर
मृतक के भाई के तहरीर पर मुकदमा दर्ज, तीन नामजद समेत अन्य गिरफ्तार
बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के सोनबरसा मोड़ पर 13 अक्टूबर 2025 की शाम बाइक और ऑटो के बीच टक्कर हो गई थी। जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। इसमें एक पक्ष के वकील यादव पुत्र स्व बेचू यादव निवासी ठेकहा थाना बैरिया को गंभीर चोटे आई। जिनकी बीएचयू वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने मृतक के भाई वीर बहादुर यादव के तहरीर पर धारा 105, 191(2), 115(2), 3(5) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया। वहीं तीन नामजद व अन्य संदिग्ध अभियुक्तों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ व आवश्यक कार्रवाई कर रही है। मृतक के भाई ने तहरीर में उल्लेख किया है कि उसका भाई रिश्तेदार के ऑटो से सोमवार की रात करीब आठ बजे सुरेमनपुर जा रहा था। जैसे ही सोनबरसा मोड़ पर पहुंचे कि गुमटी के पास खड़ी बाइक के साइलेंसर में ऑटो थोड़ा ठेक गया। इसके बाद वीरेंद्र यादव पुत्र शिवजी यादव समेत पांच लोगों ने मेरे भाई को ईंट, लाठी डंडे व फाइटर आदि से मारकर लहूलुहान कर दिया। वहीं ऑटो चालक को भी मारकर घायल कर दिया। मेरे भाई को जिला अस्पताल और जिला अस्पताल से वाराणसी डाक्टरों ने रेफर कर दिया। जिसकी वाराणसी जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई। इस बाबत बैरिया क्षेत्राधिकारी मो फहीम कुरैशी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं तीन नामजद व अज्ञात को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।