
बलिया में बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली, गंभीर
सिंघाचवर खुर्द चौराहा के पास बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम
नशे की हालत में था घायल व उसका दोस्त
एक को पुलिस हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ, समाचार लिखे जाने तक नहीं मिली थी तहरीर
बलिया। गड़वार थाना क्षेत्र के सिंघाचवर खुर्द चौराहा पास स्थित छबीला राजभर के दुकान पर हुए विवाद में सोमवार की शाम करीब साढ़े तीन बजे दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से एक युवक गोली मार दिया जो उसके बाएं कंधे पर जा लगी। आसपास के लोगों ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार चल रहा है। समाचार लिखे जाने तक पीड़ित परिजनों की ओर से तहरीर नहीं दिया गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक बदमाश को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार गड़वार थाना के सिंहाचवर खुर्द निवासी सूरज राजभर (20 वर्ष) पुत्र देव शरण राजभर अपने दोस्त अशोक कुमार राजभर (25 वर्ष) पुत्र लाल बच्चन राजभर निवासी सिंहाचवर थाना गड़वार बलिया के साथ शाम करीब 4.20 बजे अपनी बाइक से सिंहाचवर खुर्द चौराहे से वापस अपने घर जा रहा था। जैसे ही रास्ते में छबीला बिन्द की दुकान के सामने लोरिक यादव व मनीष पांडेय, अतुल वर्मा उर्फ हण्टर से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि लोरिक यादव ने सूरज राजभर के ऊपर अवैध असलहे से फायर कर दिया जो सूरज के बांए कंधे में जा लगी। शोर-शराबा होने पर उक्त हमलावर मौके से फरार हो गए। आसपास के लोगों द्वारा सूरज राजभर को तत्काल जिला चिकित्सालय बलिया ले जाया गया। जहां चिकित्सक द्वारा उपचार किया जा रहा है। घायल की स्थिति सामान्य है। बता दे कि सूरज राजभर व अशोक राजभर शराब के नशे में थे तथा हमलावर पूर्व से इन लोगों से परिचित थे।घायल के परिजनों द्वारा थाना स्थानीय गड़वार पर अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गयी है।पुलिस द्वारा घटना की छानबीन की जा रही है। गड़वार थाना के सिंहाचवर खुर्द चौराहे पर दो बाइकों पर सवार पांच बदमाशों के बीच आपस में कहासुनी के दौरान एक युवक पर फायर कर दिया गया। जिससे वह घायल हो गया।