
बलिया में मासूम की हत्या करने वाला पिता गिरफ्तार, गड़ासा बरामद
गड़ासे से मासूम की जबड़े काटकर कर दिया हत्या
बलिया। मुखबीर की सूचना पर बैरिया पुलिस ने रविवार को मासूम बेटे की हत्या करने वाले पिता रुपेश तिवारी पुत्र कमलेश तिवारी निवासी सुरेमनपुर थाना बैरिया बलिया को सुरेमनपुर रेलवे क्रासिंग से 100 मीटर पहले गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया। वहीं घटना में प्रयुक्त गड़ासा को अभियुक्त के निशानदेही पर बरामद कर लिया।
पुलिस की माने तो वादिनी द्वारा थाना बैरिया में तहरीर दिया कि चार अक्टूबर 2025 की शाम मेरे पति रुपेश तिवारी पुत्र कमलेश तिवारी कहीं से घर पर आए और मुझको मारे-पीटे तथा मुझे व मेरे ससुर को गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। जिसके डर से मैं अपने एक वर्ष के पुत्र किनू तिवारी व तीन वर्ष की पुत्री को घर पर छोड़कर जान बचाकर अपने ससुर के साथ गांव के ही एक व्यक्ति के घर चली गयी थी। रविवार की सुबह 5.30 बजे वापस घर पहुंची तो मेरे पति रूपेश तिवारी द्वारा अपने पुत्र किनू तिवारी को गड़ासा से मुँह का जबड़ा फाड़ दिया गया। तत्पश्चात् बच्चे का दवा के लिए अस्पताल ले जाते वक्त पुत्र किनू तिवारी की रास्ते में मौत हो गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 105/115(2)/352/351(3) बीएनएस पंजीकृत किया गया ।