भारी बारिश के चलते बलिया में रेवती व सुरेमनपुर के बीच रेलवे ट्रैक धंसा, आधे दर्जन ट्रेन हुई प्रभावित

Spread the love

भारी बारिश के चलते बलिया में रेवती व सुरेमनपुर के बीच रेलवे ट्रैक धंसा, आधे दर्जन ट्रेन हुई प्रभावित

युद्ध स्तर पर ट्रैक का किया गया मरम्मत, छह घंटे बाद ट्रेनों का परिचालन हुआ आरम्भ

बलिया। भारी बारिश के कारण बलिया-छपरा रेल मार्ग पर शनिवार की सुबह रेवती और सुरेमनपुर के पास ट्रैक धंसने तथा ट्रैक पर पेड़ गिरने की वजह से सुरक्षा की दृष्टि से ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया। ट्रेन का परिचालन बंद होने के कारण इंटरसिटी एक्सप्रेस, पैसेंजर, सियालदह एक्सप्रेस, सद्भावना एक्सप्रेस, सारनाथ एक्सप्रेस प्रभावित रही। ट्रेन का परिचालन बंद होने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसकी जानकारी होते ही रेल अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंच युद्ध स्तर पर मिट्टी और गिट्टी डाल कर करीब 11:20 बजे ट्रेन परिचालन आरंभ किया। जिसके बाद यात्री अपने गंतव्य तक पहुंचे। उधर, सहतवार में ट्रैक पर पेड़ गिरने की भी सूचना मिली है। छपरा की ओर से आने वाली ट्रेनें को मांझी के पास ही रोक दी गई थी। कुछ ट्रेनों को छपरा से गोरखपुर के रास्ते डायवर्ट किया गया। बलिया की ओर जाने वाली ट्रेनों को बलिया स्टेशन सहित अन्य स्टेशनों पर रोका गया है। इस बाबत बलिया स्टेशन अधीक्षक द्वितीय संजय कुमार सिंह ने बताया कि रेवती और सुरेमनपुर स्टेशन के बीच भारी बारिश के कारण रेलवे ट्रैक धंस गया। जिसकी जानकारी होने पर आधे दर्जन ट्रेनों का परिचालन बंद तत्काल बंद कर दिया गया। रेलवे ट्रैक को पांच छह घंटे बाद मरम्मत कर 11:20 बजे आरम्भ किया गया। बताया कि स्थिति की निगरानी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *