
बलिया में बर्तन की दुकान में लगी भीषण आग
बलिया। शहर के शहीद चौक स्थित अमर बर्तन घर में शनिवार की रात करीब दो बजे आग की लपटे उठने लगी। अभी लोग कुछ करते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना पर भोर में करीब चार बजे पहुंची फायर ब्रिगेड के जवानों ने बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन घंटों की मशक्कत के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। स्थानीय लोग भी राहत कार्य में जुटे रहे। वहीं प्रशासन की देरी और लापरवाही को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है।