
दुबहड़ थाने पर तैनात कांस्टेबल अभय की हुई मौत, शोक
मृतक के परिजनों ने डाक्टर व कर्मचारियों पर लापरवाही का लगाया आरोप
सीसीटीवी का नहीं मिला डीबीआर, डाक्टर व दो कर्मचारी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
मुकदमा दर्ज होने के बाद शव लेकर परिजन हुए रवाना
बलिया। दुबहड़ थाने पर तैनात कांस्टेबल अभय प्रताप पटेल के असामयिक निधन की खबर से पूरे पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। अभय का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया गया। मृतक के परिजन जिला अस्पताल में लगे सीसीटीवी का डीवीआर देखने की मांग एवं डाक्टर व कर्मचारी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने पर घंटों अड़े रहे है। अन्यथा शव ले जाने से मना कर दिया। लेकिन सीसीटीवी का डीवीआर नहीं मिला। अंततः पुलिस ने डाक्टर आकाश सिंह के साथ ही दो अन्य कर्मचारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। तब जाकर परिजन शव को लेकर अपने गंतव्य को रवाना हुए।
बता दे कि वर्ष 2021 में आरक्षी पद पर अभय पटेल भर्ती हुए। उनकी पहली पोस्टिंग बलिया कोतवाली अंतर्गत ओक्डेनगंज पुलिस चौकी में हुई थी। इसके बाद जून 2025 में उनकी तैनाती दुबहड़ थाने पर हुई। 24 से 27 सितंबर तक वह तीन दिन के अवकाश पर अपने घर गए थे। अवकाश से लौटने के बाद 29 सितंबर की शाम अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। मूलरूप से जनपद प्रतापगढ़ के ग्राम पट्टी निवासी अभय प्रताप पटेल पुत्र सरदार पटेल, पिछले कई दिनों से टाइफाइड से पीड़ित थे। बीमारी के चलते अचानक बिगड़ी हालत ने सबको स्तब्ध कर दिया। मृतक अभय की शादी महज एक माह बाद ही होने वाली थी। इस दु:खद समाचार से परिवार पर जैसे दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा। पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सदर, थाना अध्यक्ष सहित समस्त पुलिसकर्मियों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।