
बलिया ओवर ब्रिज के दो ज्वाइंटों पर कतिपय कारणों से लगी आग

बलिया। नगर के ओवर ब्रिज के दो ज्वाइंटरों पर अचानक धुआ निकल कर आग निकलने लगा। जिसकी सूचना किसी राहगीर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही ओकडेनगंज चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे और बिजली विभाग को घटना से अवगत कराया। घटना की जानकारी होते ही बिजली विभाग एवं पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी पहुंच गए और छानबीन शुरू की। लेकिन आग किन कारणों से लगी। इसका पता नहीं चल सका। इसी बीच अग्निशमन दल भी पहुंच गया और आग बुझाया। लेकिन उनके जाने के बाद भी धुआ निकलता रहा। सवाल यह उठता है कि आग गर्मी व घर्षण के कारण लगी या बिजली विभाग के तार की वजह से लगी। वहीं वाहनों की दोनों तरफ लंबी कतार लग गई।