
बिजली विभाग ने (24*7) के लिए स्थापित किया कंट्रोल रूम
विद्युत की समस्याएं के लिए 9453048337 नंबर पर कर सकते है शिकायत
दो सगी बहनों की मौत के बाद कुंभकर्णी निद्रा से जागा बिजली विभाग
बलिया। सुखपुरा थाना क्षेत्र के जीराबस्ती के नई बस्ती निवासी हरेराम यादव की 15 वर्षीय बेटी आंचल एवं 12 वर्षीय अलका यादव की पिछले बुधवार को बिजली विभाग के लापरवाही के कारण हुई मौत के मामले जेई और एसडीओ के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर निलंबित कर दिया गया था। घटना के बाद किरकिरी होने के बाद बिजली विभाग कुंभकर्णी निद्रा से जागा। और मंगलवार को बिजली विभाग से जुड़ी शिकायत के लिए 24 घंटे के लिए कंट्रोल नंबर स्थापित किया। विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता लाल सिंह ने बताया कि जिले के अन्तर्गत विद्युत सम्बन्धित शिकायतों के निस्तारण तथा विद्युत दुर्घटनाओं के रोकथाम के लिए विद्युत वितरण मण्डल बलिया में कन्ट्रोल रूम (24*7) स्थापित किया गया है, जिसका मोबाईल नम्बर 9453048337 है। उन्होंने आम जनमानस से अनुरोध किया कि जनपद बलिया के अन्तर्गत विद्युत विभाग से सम्बन्धित विद्युत आपूर्ति, जर्जर तार दूटने, इत्यादि की मोबाईल नम्बर 9453048337 पर सूचना देने का कष्ट करें, ताकि विद्युत विभाग द्वारा तत्काल आवश्यक कार्रवाई की जा सके।